कारपेट एक्सपो मार्ट को 400 बेड का covid -19 के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा

0

भदोही भदोही कारपेट एक्सपो को कोरोना के लिए 400 का आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह और  सीईओ बीड़ा कृतिका ज्योसनाने कारपेट एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया जिसके बाद इसे कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड 400 बेड का बनाने का निर्णय लिया गया । इसमें जिसमें 50 शौचालय भी बनाया जाएगा पुरूष और महिलाओं का शौचालय अलग -अलग बनाया

जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र से शीघ्र आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जाए इसमें लापरवाही न बरती जाए।

200 करोड़ की लागत से बने इस एक्सपो मार्ट की उपयोगिता को लम्बे समय से आरोप प्रत्यारोप चलता रहा है जिसके बाद कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने इसे लिया इसमें बचे काफ्फी कार्य को पूर्ण कार्य जा रहा था जिसके इस में मेला लगाया जाना था लाक डाउन के कारण यह यह बंद था अब इस महत्वपूर्ण कार्य और आपदा के समय इसके उपयोग में लेने से आम लोग ने उचित बाते हुए कहा की भदोही संसाधन का का उपयोग में लेना अच्छा कदम है

इस दौरान भदोही सीईओ कृतिका ज्योसना ,एडीएम शैलेंद्र मिश्रा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह, अपर एसडीएम ज्ञान प्रकाश एवं समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *