छह डाइंग प्लांट को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया सीज

0
दो डाइंग प्लांट पर पहले ही हो चुकी है कार्यवाई
तय किये गए मानक पर प्लांट नही किये जा रहे थे संचालित 
भदोही। कालीन नगरी भदोही के छह डाइंग प्लांट को केंद्रीय प्रदूषण नियन्त्र बोर्ड और प्रशासन ने सीज कर दिया है। सभी प्लांट तय किये गए मानकों पर संचालित नही हो रहे थे जिस पर बोर्ड द्वारा उन्हें पहले ही आधुनिक सुविधाओं से लैस डाइंग सिस्टम के उपयोग की नोटिस देते हुए प्लांटो को बंद करने का निर्देश दिया था। पूर्व में भी दो डाइंग प्लांट पर भी सीज की कार्यवाई की जा चुकी है। 
भदोही पहुंची केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के वैज्ञानिक सुरेश चंद्र व एसडीएम आशीष कुमार ने इस मामले में कार्यवाई करते हुए भदोही कोतवाली क्षेत्र के जाहिदपुर स्थित आर आर डायर्स, कार्पेट सिटी स्थित रूपेश एन्ड ब्रदर्स, भदोही कार्पेट, दीपक कार्पेट व हिम्मतपुर बकुचिया स्थित एआरएस डाइंग प्लांट सीज कर दिया। वहीं औराई के माधोसिंह खमरिया स्थित जय बजरंग डाइंग प्लांट को सीज किया गया है। पूर्व में भी औराई छेत्र के एक व गोपीगंज के एक डाइंग प्लांटो को सीज किया जा चुका है। यह सभी कार्यवाईयाँ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत किया गया। पूर्व में सभी डाइंग प्लांटो को नोटिस दिया गया था कि वे आधुनिक सुविधाओं से युक्त ईटीपी सिस्टम का उपयोग कर प्लांट संचालित करें। जब तक मानक के तहत प्लांट संचालित न हो तब तक उसे बंद रखा जाय। इस निर्देश के बाद कई प्लांट बन्द हो चुके थे लेकिन कई धड़ल्ले से चल रहे थे। इसे लेकर बोर्ड ने मई-जून में निरीक्षण कर जिले के आठ डाइंग प्लांटो को चिन्हित किया गया था जो तय मानक पूरा न करने के बाद भी संचालित हो रहे थे। उन प्लांट को सीज कर दिया गया।
वहीं इस तरह की कार्यवाई पर प्लांट मालिको ने रोष जताया और कहा है कि उन्हें मनको को पूरा करने के लिए समय मिलना चाहिए था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *