एक्सपो मार्ट में पांच दिवसीय हस्तशिल्प मेला शुरू

0
नोएडा  नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर (दिल्ली फेयर) का  गुरुवार को केंद्रीय कपड़ा सचिव रश्मि वर्मा ने लिम्का बुक में शामिल इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर (दिल्ली फेयर) पांच दिवसीय मेले का दीप जला कर शुभारंभ किया।
कपड़ा सचिव ने एक छत के नीचे व्यापक रूप से हस्तशिल्प उत्पादों का बाजार आयोजित कराने के लिए लिम्बा बुक आफ रिकॉर्ड में शामिल होने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हर साल निर्यातक व कारीगर नए उत्पाद लेकर बाजार में आते हैं। नए डिजाइन व हाथ से बने सामानों की कारीगरी के दम पर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल लगातार उंचाईयों को चूम रहा है। कई देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भी हम विश्व बजार में लगातार लक्ष्य के अनुपात में आगे बढ़ रहे हैं।
यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि निर्यातक व खरीदार एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के माध्यम होम फैशन, लाइफ स्टाइल, ज्वैलरी व कपड़े के निर्यात मामले में दुनिया भर में ब्रांड इंडिया की छवि तैयार करेगा।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के देशों में शीशम व रोजवुड के लकड़ी से बने उत्पाद के निर्यात पर वृक्ष पंजीकरण पर भी संतोष जताया व कहा कि वृक्ष प्रमाण पत्र लकड़ी के कारोबारियों के लिए संजीवनी साबित होगा।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि बार बड़ी तादाद में अंतरराष्ट्रीय खरीदार कंपनियां व कई स्टोर्स भी आ रहे हैं।
इनमें न्यू एडिशन, होम बीवी, नीदरलैंड, टोक एंड स्टोक, ब्राजील, ईएंडएल, आस्ट्रेलिया, रूस, अमेरिका, एक्सेंट डेकोर, अमेरिका टूज कंपनी इंक, अमेरिका से कंगारू जीएमबीएच जर्मनी की कोपिको, वेनिजुएला ग्रेटर नोएडा आ रही है।
इसके अलावा कई रिटेल के खुदरा खरीदारी करने वाली ई-कॉमर्स कंपनियां आ रही है। इनमें गुड अर्थ, फर्नीचर रिपब्लिक, फैब इंडिया, वेस्ट साइड, आर्चीज लिमिटेड, डीएलएफ ब्रांडस लिमिटेड, शॉपर्स स्टाप, लाइफ स्टाइल ग्रुप, अर्बनलैंडर डॉट कॉम, पेपर फ्राइ डॉट कॉम, फैबफर्निश डॉट कॉम व शॅपक्लूज डॉट कॉम आ रही है।
इस अवसर पर हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास आयुक्त आलोक कुमार, नोएडा -ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ दीपक अग्रवाल, ईपीसीएच अध्यक्ष दिनेश कुमार, ईपीसीएच के उपाध्यक्ष ओपी प्रह्लादका, सागर मेहता, फेयर के अध्यक्ष विवेक विकास, मेला उपाध्यक्ष केएस यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *